Hindi, asked by omaggarwal40, 1 year ago

मोर के रूप रंग का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by radha7021
12

Answer:

मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है यह अति सुंदर पक्षी है यह अपनी सुंदर पंखों को बरसात के मौसम में फैलाकर नाचता है मोर के पंखों का एक बहुत ही अद्भुत और प्यारा होता है मोर के पंख को भगवान कृष्ण ने अपने सर पर धारण किया था मोर के सर पर एक छोटी सी कलंगी होती है मोर की पीहू पीहू वर्षा ऋतु में हमारा मन मोह लेती है मोर का नृत्य सभी पक्षियों में सबसे अद्भुत होता है

I hope it will help you

Answered by diptisaraf
11

Explanation:

मोर बड़ा ही सुंदर होता है. उसकी सुंदरता कोई का भी दिल मोह सकती है. उसकी कलगी उसकी शान है. यह नीले रंग का होता हे. और भी रंग का भी होता hea जेसे हरा, पीला, लाल, गुलाबी, अथवा. यह बारिश के मौसमों मे काफी अछे लगते हैं. मोर नाचते भी है.

Similar questions