मीरा किसे अपना एकमात्र सहारा मानती है
Answers
¿ मीरा किसे अपना एकमात्र सहारा मानती है ?
✎... मीरा श्रीकृष्ण को अपना एकमात्र सहारा मानती हैं। मीराबाई बचपन से ही श्रीकृष्ण की अनन्य भक्तिन थीं। मीराबाई श्रीकृष्ण को ही अपना प्रियतम मान बैठी थीं। भले ही उनकी शादी किसी राजा से हो गई थी, लेकिन वह कृष्ण को ही अपना प्रियतम मानती थी और उनके लिए ही अपना जीवन अर्पित कर चुकी थीं। वे कृष्ण की भक्ति में अपने जीवन को समर्पित करना चाहती थीं। उनकी पति की मृत्यु के बाद उन्हें अपनी भक्ति प्रदर्शन का पूर्ण समय मिल गया और उन्होंने कृष्ण की भक्ति के लिए स्वयं का जीवन समर्पित कर दिया और उन्होंने अपने पदों के माध्यम से कृष्ण श्री कृष्ण की लीला और महिमा का वर्णन कर अपनी भक्ति भाव को प्रकट किया। इस तरह वो श्रीकृष्ण को ही अपना एकमात्र सहारा मानने लगीं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
मीराबाई ने श्रीकृष्ण से अपनी पीड़ा हरने की प्रार्थना किस प्रकार की है ? अपने शब्दों में लिखिए I(ख) पर्वतीय प्रदेश में वर्षा के सौंदर्य का वर्णन 'पर्वत प्रदेश में पावस' के आधार पर अपने शब्दों में कीजिए I
https://brainly.in/question/14561353
भाव भक्ति को जागीर क्यों कहा गया है ? 'मीरा के पद' के आधार पर उत्तर दीजिए I
https://brainly.in/question/14562218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
मीरा अपना एकमात्र सहारा श्रीकृष्ण को मानती थी