Math, asked by Anonymous, 10 months ago

मेरी किस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते जी बाद मरने के
मेरे हर इक कल हर इक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
हर कहानी में सारे क़िस्सों में
दिल की दुनिया के सच्चे रिश्तों में
ज़िंदगानी के सारे हिस्सो में
तू लिख दे मेरा उसे
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना

उसका हूँ उसमें हूँ उसे हूँ
उसी का रहने दे
मैं तो प्यासा हूँ है दरिया
वो ज़रिया वो जीने का मेरेयह दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिक़ो में सब से
मेरी आशिक़ी पसंद आये
मेरी आशिक़ी पसंद आये
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे आशिक़ो में सब से
मेरी आशिक़ी पसंद आये
मेरी आशिक़ी पसंद आये
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे दोस्तों में सब से
मेरी दोस्ती पसंद आये
मेरी दोस्ती पसंद आये
यह दुआ है मेरी रब से
तू हुस्न के रंगों से
लिखी हुई ग़ज़ल हैं
तू हुस्न के रंगों से
लिखी हुई ग़ज़ल हैं
तू प्यार के दरिया में
खिलता हुआ कमल हैं
यह दुआ है मेरी रब से
तुझे शायरो में सब से
मेरी शायरी पसंद आये
मेरी शायरी पसंद आये
यह दुआ है मेरी रब सेमुझे घर दे गली दे शहर दे
उसी के नाम के
कदम ये चले या रुके अब उसी के वास्ते
दिल मुझे दे अगर दर्द दे उसका पर
उसकी हो वो हँसी गूँजे जो मेरा घर

ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना
ऐ खुदा ऐ खुदा
जब बना उसका ही बना

मेरे हिस्से की खुशी को हँसी को
तू चाहे आधा कर
चाहे लेले तू मेरी ज़िंदगी पर
ये मुझसे वादा कर
उसके अश्क़ों पे ग़मों पे दुखों पे
हर उसके ज़ख़्म पर
हक़ मेरा ही रहे हर जगह हर घड़ी हाँ उम्र भर
अब फ़क़त हो यही वो रहे मुझमें ही
वो जुड़ा कहने को बिछड़े ना पर कभी❤❤❤❤❤❤​

Answers

Answered by anjur6479
0

Answer:

what's this??????????

Similar questions