मीरा किसे और क्यों जगाना चाहती है? class 7
Answers
¿ मीरा किसे और क्यों जगाना चाहती है ?
मीरा श्री कृष्ण को जगाना चाहती हैं। मीरा मैया यशोदा के माध्यम से श्री कृष्ण को जगाने का प्रयत्न कर रही है, क्योंकि भोर हो चुकी है। सभी घरों के दरवाजे खुल चुके हैं, लोग अपने अपने काम पर लग गए हैं। गोपिया माखन मथने लगी हैं। नंदलाला के द्वार पर देव और मानव श्री कृष्ण के दर्शन की प्रतीक्षा में खड़े हैं। ग्वाल वाले हाथ में माखन रोटी लिए गायों को चराने के लिए कृष्ण को अपने साथ ले जाने के लिए आतुर हैं। यही कारण है कि मीरा श्रीकृष्ण को जगाना चाहती हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
भोर होने पर गोपियां क्या करने लगी ?
(अ) दूध निकालने लगी।
(स) दही मथने लगी ।
(ब) माखन - रोटी खाने लगी।
(द) दही बेचने लगी।
https://brainly.in/question/36472707
निम्नलिखित में से किसकी सहायता से कृष्ण छीके तक पहुँच सके थे?
मेज
कुरसी
ओखल
बेंच
https://brainly.in/question/37146284
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○