मेरी काशी के बारे में दस वाक्य संस्कृत में लिखे
Answers
Answer:
काशी नगरी वर्तमान वाराणसी शहर में स्थित पौराणिक नगरी है। इसे संसार के सबसे पुरानी नगरों में माना जाता है। भारत की यह जगत्प्रसिद्ध प्राचीन नगरी गंगा के वाम (उत्तर) तट पर उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी कोने में वरुणा और असी नदियों के गंगासंगमों के बीच बसी हुई है। इस स्थान पर गंगा ने प्राय: चार मील का दक्षिण से उत्तर की ओर घुमाव लिया है और इसी घुमाव के ऊपर इस नगरी की स्थिति है। इस नगर का प्राचीन 'वाराणसी' नाम लोकोच्चारण से 'बनारस' हो गया था जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय रूप से पूर्ववत् 'वाराणसी' कर दिया है।
विश्व के सर्वाधिक प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में काशी का उल्लेख मिलता है - 'काशिरित्ते.. आप इवकाशिनासंगृभीता:'। पुराणों के अनुसार यह आद्य वैष्णव स्थान है। पहले यह भगवान विष्णु (माधव) की पुरी थी। जहां श्रीहरिके आनंदाश्रु गिरे थे, वहां बिंदुसरोवर बन गया और प्रभु यहां बिंधुमाधव के नाम से प्रतिष्ठित हुए। ऐसी एक कथा है कि जब भगवान शंकर ने क्रुद्ध होकर ब्रह्माजी का पांचवां सिर काट दिया, तो वह उनके करतल से चिपक गया। बारह वर्षों तक अनेक तीर्थों में भ्रमण करने पर भी वह सिर उन से अलग नहीं हुआ। किंतु जैसे ही उन्होंने काशी की सीमा में प्रवेश किया, ब्रह्महत्या ने उनका पीछा छोड़ दिया और वह कपाल भी अलग हो गया। जहां यह घटना घटी, वह स्थान कपालमोचन-तीर्थ कहलाया। महादेव को काशी इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इस पावन पुरी को विष्णुजी से अपने नित्य आवास के लिए मांग लिया। तब से काशी उनका निवास-स्थान बन गया।
l hope this answers is useful for you
thankyou
please follow me l also follow you okay
tiktok I'd ruchinirmalkar14 please please follow me
Answer:
•काशी नागरी वर्तमान वाराणसी में स्थित एक पौराणिक नगरी है।
•अयं विश्वस्य प्राचीनतमनगरेषु अन्यतमः इति मन्यते ।
•इदं विश्वप्रसिद्धं प्राचीनं भारतनगरं उत्तरप्रदेशस्य दक्षिणपूर्वकोणे गङ्गायाः वामभागे (उत्तरे) तटे वरुण-असि-नद्ययोः गङ्गा-सङ्गमयोः मध्ये स्थितम् अस्ति ।
•अस्मिन् स्थाने गङ्गा प्रायः दक्षिणतः उत्तरं प्रति चतुर्माइलपरिक्रमणं कृतवान् अस्ति तथा च अस्य वक्रस्य उपरि अस्य नगरस्य स्थितिः अस्ति ।
•उत्तरप्रदेशसर्वकारेण आधिकारिकतया 'वाराणसी' इति परिवर्तनं कृत्वा लोककथातः अस्य नगरस्य प्राचीनं 'वाराणसी' नाम 'बनारस' इति जातम् आसीत् ।
i hope its help