Hindi, asked by deependra67566, 6 months ago

मीरा कृष्ण के विषय में क्या बताना चाहती है?​

Answers

Answered by radheshyam6441
6

Answer:

मीरा मंदिरों में जाकर श्रीकृष्ण की मूर्ति के सामने घंटो तक नाचती रहती थीं। मीराबाई की कृष्ण भक्ति उनके पति के परिवार को अच्छा नहीं लगा। उनके परिजनों ने मीरा को कई बार विष देकर मारने की भी कोशिश की। लेकिन श्रीकृष्ण की कृपा से मीराबाई को कुछ नहीं हुआ।

Answered by Vikramjeeth
6

Explanation:

कहते हैं कि महाभारत युद्ध के बाद सभी देवी और देवता अपने-अपने धाम चले गए। रह गए तो बस हनुमानजी। कलियुग की शुरुआत में देवी और देवताओं की याद में उनके विग्रह रूप की पूजा होने लगी। बाद में इसी विग्रह रूप या प्रतीक रूप की जगह लोगों ने मूर्तियां बनाना शुरू कर दीं। कई जगह भगवान का विग्रह रूप स्वयं ही प्रकट हुआ है ‍जैसे ज्योतिर्लिंग, शालिग्राम आदि।

माना जाता है कि सतयुग, त्रेता और द्वापर युग में किसी भी देवी और देवता का आह्वान करने पर वह तुरंत ही प्रकट हो जाता था। यदि किसी व्यक्ति को किसी देवता से कोई अनमोल वस्तु या शक्ति की कामना रहती थी तो उसे कठोर तप के द्वारा ही वह हासिल होती थी, जैसे अर्जुन ने पाशुपतास्त्र हासिल करने के लिए एक गुफा में शिवजी के निमित्त कठोर तप किया था।

Similar questions