"मेरी कक्षा में पहला दिन" निबंध
Answers
Hola mate here is your answer.
विद्यालय में व्यतीत किया गया समय हमारे जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है। बचपन के खेल और शरारतें हमारे जीवन में सदा सुगंध बिखेरती हैं।
अपने वर्तमान विद्यालय में अपना सबसे पहला दिन मुझे अपने जीवन का सबसे रोमांचक समय लगता है।
dd mm, 20xx में मैंने पाँचवी कक्षा में यहाँ दाखिला लिया। इस । विद्यालय की प्रसिद्धी ने मेरे माता-पिता को बहुत प्रभावित किया था। अपने । पहले दिन पिता जी के साथ मैं प्रधानाचार्य के दफ़तर के बाहर बैठा था। घंटी बजाकर हमें अंदर बुलाया गया। वहाँ ट्राफियों की कतारें देख मैं चकित रह गया। मुझे सप्रेम प्रोत्साहित कर, उन्होंने मुझे मेरी कक्षा में भेजा। उस समय श्री सुशील, विज्ञान पढ़ा रहे थे। मेरा नाम आदि पूछकर स्नेहपूर्वक मुझे एक निपुण छात्र के साथ बिठाया गया।
अर्धावकाश में कक्षा के सभी छात्रों से मेरी मित्रता हो गई। हम सबने मिलकर भोजन किया। मेरे मन से मेरा भय जाता रहा। पूर्णावकाश होते होते न सिर्फ मैं अपने मित्रों से हिल-मिल गया, बल्कि अपने अध्यापकों से भी अच्छी पहचान कर ली।
कुल मिलाकर पहले ही दिन से मैं इसी विद्यालय का हो गया।
Hope it will help you.
Please follow me.
Hey mate don't forget to mark me as brainliest.