मेरी कक्षा पर निबंध
Answers
विद्यालय बच्चों के लिए दुसरा घर होता है और हर विद्यार्थी को अपनी कक्षा से बहुत प्यार होता है। मेरे स्कूल का नाम संत जोसफ कोन्वेंट स्कूल है जो कि शहर के बाहरी क्षेत्र में बना हुआ है। मैं वहां सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा स्कूल का भवन दो मंजिला है जिसमें नीचे छोटे बच्चों की कक्षाएं है और उपर बड़े बच्चों की। मेरी कक्षा दुसरी मंजिल पर सीढ़िया चढ़कर दाहिने कोने पर है। वैसे तो विद्यालय की सभी कक्षाएं बहुत सुंदर और साफ सुथरी है किंतु मुझे अपनी कक्षा से विशेष लगाव है क्योंकि यह वह स्थान है जहां पर मैं घर के बाद सबसे अधिक समय व्यतीत करता हूँ।
मेरी कक्षा के दो प्रवेशद्वार है और प्रवेश करते ही सामने ब्लैक बोर्ड और लैक्चर स्टैंड है जहाँ पर खड़े होकर अध्यापक हमें पढ़ाते है। कक्षा में 10-10 बैंचो की तीन कतारें है और प्रत्येक बैंच पर केवल दो बच्चे बैठते हैं। कक्षा में एक तरफ खिड़कियां है जहाँ से धूप और हवा कक्षा में आती है और वहाँ से विद्यालय का मैदान बहुत सुंदर दिखाई देता है। कक्षा में चार पंखे लगे हुए हैं और नियमित रूप से सफाई होती है। कक्षा में एक दीवार पर भारत का नक्शा लगा हुआ है तो वही दूसरी दीवार पर स्वतंत्रता सैनानियों जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद आदि की तस्वीर लगी हुई है। कक्षा में पिछली दीवार पर एक नोटिस बोर्ड लगा होता है जिसे विभिन्न प्रकार से सजाने की जिम्मेदारी कक्षा के विद्यार्थियों की होती है और सभी विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारी भली भांति समझते हैं और नोटिस बोर्ड को सुंदर कलाकृतियों से सजाते है।