Hindi, asked by namanarp33, 3 days ago

"मेरी कल्पना की रेल" par 10 line ka nibandh
100 points​

Answers

Answered by mahatoharicharan7
1

Answer:

1. यात्रा करने का एक अलग आनंद महशुश होता है।

2. अगर हम यात्रा ट्रेन से करे तो इसका आनंद दो गुना हो जाता है।

3. सभी यात्री को रेल यात्रा का एक अलग अनुभव होता है।

4. रेल में बैठने, लेटने के साथ टॉयलेट आदि की भी सुविधा होती है।

5. रेल की यात्रा बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी के लिए आरामदायक होता है।

6. मैने अभी तक कई बार ट्रेन से यात्रा किया है।

7. मेरा सबसे यादगार रेल यात्रा मेरे घर दिल्ली से चेन्नई का है।

8. मै रेल से अपने माता-पिता के साथ चेन्नई घूमने के लिए गया।

9. रेल से यात्रा करते समय बहुत ही खूबसूरत दृश्य दीखते है।

10. यह यात्रा मेरे सभी यात्राओं में से सबसे मनोरंजक थी।

I hope my answer is helpful for us

Answered by vikashranagurjar2
1

मेरी कल्पना की रेल में 1000 रूम हो ।

सबके लिए समान व्यवहार हो ।

किसी को कोई परेशानी नहीं हो ।

रेल बिना डीजल के चलने वाली हो ।

Similar questions