Hindi, asked by shrawan11000, 8 months ago

मेरी कलम से
दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो :

(1) गाँव में मेला
देखने वालों
की भीड

(2) सड़क पर प्रवेश
द्वार के बीचोंबीच
बड़ा-सा पत्थर

(3) पत्थर से टकराकर
छोटे-बड़ों का
गिरना-पड़ना।

(4) बहुत देर से लड़के
का देखना

(5) लड़के द्वारा पत्थर हटाना,
उसके नीचे चिट्ठी पाना

(6) चिट्ठी में लिखा
था ........?

(7) पुरस्कार
पाना।

(8) सीख और
शीर्षक

Please friends help me in this question

Answers

Answered by manishamarmat2441
30

Answer:

एक अर्जुन नामक लड़का एक बड़े से मेले में काम करता था वह एक कोने में बैठ कर देख रहा था सब लोग अरे जा रहे थे लेकिन एक बड़ा सा पत्थर बीच बीच बीच था रास्ते के बीचो बीच था किसी ने उसे उठाने का कष्ट नहीं किया जब उसके मन में आया अगर इस पत्थर से टकरा कर कोई गिर गया तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है इसीलिए उसने जाकर जल्दी से वह पत्थर हटाया और पत्थर हटाते हटाते उसके नीचे एक पर्ची थी उस पर्ची में लिखा था जो भी यह पत्थर उठाएगा वह गांव के मुखिया के पास आना चाहिए उसे वह सब बड़ा इनाम देंगे और वह तभी दौड़ते हुए मुखिया के पास जाता है और कहता है मुझे यह चिट्ठी मिली जहां मैंने पत्थर उठाया था वह उसे शाबाशी देता है और कहता है वैसे इतने लोग गुजरे लेकिन यह बात किसी की भी मन में नहीं आई उसने उसे ₹500 का इनाम दिया और उसे मेले में खिलौने दिला कर दिए

Explanation:

शीर्षक।।। हमें सब की मदद करनी चाहिए

हमें दूसरों के जैसा नहीं सोचना चाहिए

please mark me as brain list I think this answer is enough for your question

Similar questions