Hindi, asked by asasasas1296, 1 year ago

मेरे कसबे पर निबंदplese

Answers

Answered by vicky1924
0
मैं दिल्ली शहर में रहता हूँ । यह शहर भारत की राजधानी है । यह यमुना नदी के तट पर बसा घनी आबादी वाला शहर है । यहाँ देश के कोने-कोने से आए लोग रहते हैं । यहाँ की संस्कृति बहुरंगी है । यहाँ की सर्वमान्य भाषा हिन्दी है । पंजाबी, गुजराती तथा उर्दू भाषा- भाषी भी यहाँ बड़ी संख्या मैं निवास करते हैं । दिल्ली को दिलवालों की नगरी कहा जाता है । यहाँ के लोगों के विचार बड़े ऊँचे और उदार हैं । दिल्ली में केन्द्रीय सरकार के सभी मुख्य कार्यालय हैं । राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति का निवास स्थान और कार्यालय है । गोलाकार संसद भवन में लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठकें होती हैं । शाहजहाँ द्वारा निर्मित लाल किला राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है । कुतुब मीनार, कमल मंदिर, जामा मस्जिद, पुराना किला, संग्रहालय, हुमायूँ का मकबरा, चिड़ियाघर आदि यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं । मेट्रो रेल सेवा के होने से दिल्ली के निवासियों को बहुत सुविधा हुई है । मेरा शहर भारत की प्रगति एवं यहाँ की मिली-जुली संस्कृति का साक्षी है ।
Similar questions