Hindi, asked by navinshukla135, 1 year ago

मेरा लक्ष्य आइएएस अधिकारी बनना है पर निबंध

Answers

Answered by rajender3
1
प्रत्येक व्यक्ति का अपने जीवन में कोई न कोई लक्ष्य होता हैं। मेरा भी मेरे जीवन का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है। मैं जानता/जानती हूँ कि आईएएस अधिकारी बनना आसान नहीं हैं। लेकिन यदि हम ठान ले कि हमें ये करना है तो हम किसी भी परेशानी का सामना कर सकते हैं। हमें दृढ़ निश्यच रखना चाहिए। आईएएस अधिकारी बन कर मैं देश से बुराईयों को खत्म करना चाहता/चाहती हूँ । आईएएस अधिकारी बनकर मैं देश से भ्रष्टाचार , महंगाई आदि बुराईयों को मिटाना चाहता/चाहती हूँ। आईएएस अधिकारी बनकर मैं अपने माता पिता व गुरु जनों को गर्व महसूस कराना और उनका नाम रोशन करना चाहता/चाहती हूँ। मैं पूरी महनत और लग्न से इसकी तैयारी करुंगा/करूँगी। मैं मेरा लक्ष्य को प्राप्त करूंगा/करूँगी। कभी हार नहीं मानूँगा/मानूँगी और इसे प्राप्त करूंगा/करूँगी।
Similar questions