Hindi, asked by mayra2084, 3 months ago

मेरी माँ ने मुझे अपनी प्रसिद्धि को विनम्रता से सँभालने की सीख दी है - धनराज पिल्ले की इस बात का क्या अर्थ है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
8

मेरी माँ ने मुझे अपनी प्रसिद्धि को विनम्रता से सँभालने की सीख दी है - धनराज पिल्ले की इस बात का क्या अर्थ है ?​

मेरी माँ ने मुझे अपनी प्रसिद्धि को विनम्रता से सँभालने की सीख दी है - धनराज पिल्ले की इस बात का अर्थ है : उनकी माँ ने उन्हें यह बताया था कि कामयाबी पाकर लोग अभिमानी हो जाते है | वह अपने पहले के दिन भूल जाते है | माँ ने उन्हें यह सिख दी थी कि मनुष्य को कामयाबी प्राप्त करने के बाद भी अपने स्वभाव की विनम्रता बनाए रखनी चाहिए और कभी भी अभिमानी को जगह नहीं देनी चाहिए। हमेशा अपने स्वभाव को सरल रखना चाहिए |

Similar questions