मेरी मातृभूमि पर निबंध about (80-100) please ????
Answers
.....pls mark me as brainliest
मेरी मातृभूमि पर निबंध
मेरी मातृभूमि भारत है | मुझे अपनी मातृभूमि से बहुत प्यार है | मुझे अपने आप गर्व है , मैं एक भारतीय नागरिक हूँ | मातृभूमि का मतलब है, हमारी जन्मभूमि और मदरलैंड से है | जहां हम जन्म लेते है और रहते है| जिस देश के हम निवासी होते है| हमारा अपना देश जहां हम रहते है काम करते है | मुझे अपनी मातृभूमि, भारत पर गर्व है। मातृ और मातृ भूमि दुनिया की दो महान चीजें हैं।
हमारे ऊपर अपनी मातृभूमि के बहुत सारे ऋण है | जिस प्रकार हम अपने माता-पिता का ऋण कभी नहीं दे सकते उसी प्रकार हम मातृभूमि का ऋण कभी नहीं चूका सकते | मातृभूमि ने हमें जीवन दिया है |
मातृभूमि ने हमें रहने के लिए घर दिया है | जिस पर हम रहते है | इतना सुन्दर वातावरण दिया है | मातृभूमि व उसकी जलवायु का हमारे जन्म, जीवन, शरीर के निर्माण व सुखों में बहुत बड़ा भाग होता है। जहां-जहां हमारा पालन पोषण होता है उनका ऋण हमारे ऊपर होता है। हमें सदैव और मातृभूमि की सेवा करनी चाहिए। इनके प्रति इनके प्रति समर्पित रहने से हम अनेक प्रकार के ऋण से मुक्त हो जाते हैं।