Hindi, asked by Bhumika125, 1 year ago

मेरे मित्र के जन्मदिन की पार्टी पर निबंध

Answers

Answered by raja57
42
here is your answer in this photo
Attachments:
Answered by PravinRatta
87

मेरे सबसे प्रिय तथा मेरे सबसे करीब रहने वाले मेरे मित्र रमेश का बीते मंगलवार को जन्मदिन था। हम दोनों दोस्त एक दूसरे के जन्मदिन को काफी हर्शोल्लास के साथ मनाते हैं।

मेरे दोस्त के जन्मदिन पर मैंने रात में ही उसे फोन कर के ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी तथा उसके लंबे उम्र की कामना की।

सुबह होते ही मै तैयार होकर उसके घर गया तथा ढेर सारी बातें की। फिर हम मंदिर गए। उसके बाद बर्थडे पार्टी के लिए मैंने एक बड़ा सा केक खरीदा जिसपर अपने दोस्त का नाम लिखवाया।

रात में उसके घर पर जन्मदिन के अवसर पर उसके पिता ने एक बड़ी सी पार्टी रखी थी। केक काटने के बाद मैंने तथा बाकी लोगो ने उसे तोहफा दिया और गले लग कर बधाई दी।

हमलोगों ने जमकर डांस किया और खूब मस्ती की। फिर हमने साथ मिलकर खाना खाया।

Similar questions