Hindi, asked by ramlalsahulic10, 8 days ago

मेरा मित्र में 7 अनूचछेद लिखे​

Answers

Answered by Anonymous
1

मेरे प्रिय मित्र का नाम विशाल है। मैं और मेरा मित्र आदर्श विद्या मंदिर नाम के विद्यालय में एक साथ पढ़ने जाते है। विशाल अपने नाम की तरह ही बहुत बड़े दिल का मित्र है वह सदा खुश रहता है और मुझे भी खुश रखता है। हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते है। मेरा मित्र विशाल स्वभाव का बहुत ही अच्छा है। हम दोनों विद्यालय में एक साथ खाना खाते हैं और एक दूसरे के साथ खाना बांटते भी है। विशाल पढ़ाई में भी बहुत होशियार है वह हर बार अव्वल नंबर से पास होता है पहले मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था लेकिन जब से विशाल और मेरी गहरी दोस्ती हुई है तब से मैं भी हर बार अव्वल नंबर से पास होता हूं।

मेरा मित्र कभी कभी मेरे घर भी आता है और मेरी माता पिता उसे बहुत पसंद करते है। विशाल के पिताजी अध्यापक हैं और माताजी गृहणी है।

Similar questions