Hindi, asked by ngaur410, 9 months ago

मेरे मित्र पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by mrrockertechnology
2

Answer:

मेरा नाम अजय है ,और मैं कक्षा 8 का विद्यार्थी हूं, और मैं जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर बरेली में पढ़ता हूं. मेरा सबसे प्रिय मित्र आशीष है वह हमारे पास रहने वाली हमारे पड़ोसी अंकल शर्मा जी का बेटा है .शर्मा जी और मेरे पिताजी एक ही कंपनी में 20 सालों से जॉब कर रहे हैं .मेरी और आशीष की दोस्ती लगभग 7 साल पुरानी है. वह मेरा प्रिय मित्र My best friend है. वह भी मेरे साथ मेरे विद्यालय और मेरी कक्षा में पढ़ता है.

हम दोनों मित्र साथ साथ विद्यालय जाती हैं एक दूसरे की पढ़ाई में मदद करते हैं आशीष बहुत ही सरल एवं विनम्र स्वभाव का छात्र है उसके बोलने का तरीका बहुत ही मधुर है जो हर किसी का आसन से हृदय जीत सकता है यही कारण है कि वह मेरा परम मित्र है .

आशीष की और मेरी आदतें भी मिलती-जुलती है हम दोनों को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है हम रोज शाम को दोनों स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाते हैं. वह हमारी कक्षा में हमेशा प्रथम आता है आशीष काफी होनहार और होशियार लड़का है. भाई अपने माता पिता की सारी बातें मानता है. आशीष हर उठ कर अपने माता पिता की चरण स्पर्श करता है

Similar questions