Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

''मेरी माँ' विषय पर 10 वाक्य लिखिए।​

Answers

Answered by Ririamitjoshi
10

Answer:

(1) मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां है.

(2) मां ने ही मुझे जन्म दिया है और मेरे लिए अनेक कष्ट सहे है फिर भी वह खुश रहती हैं

(3) मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती है और रोज स्कूल जाने के लिए तैयार करती है.

(4) वह रोज मुझे सुबह शाम प्यार से खाना खिलाती है.

(5) मेरी मां मेरे साथ साथ पिताजी और उनके माता-पिता का भी ख्याल रखती है.

(6) मां मुझे रोज नई शिक्षाप्रद बातें बताती है साथ ही सही और गलत में फर्क करना भी सिखाती है.

(7) मां हमेशा परिवार की खुशी में ही खुश रहती है वह अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगती.

(8) वह घर में आने वाले सभी मेहमानों से अच्छा व्यवहार करती है.

(9) आधुनिक समाज वह नौकरी करने के साथ-साथ घर परिवार भी चलाती है.

(10) मेरी मां हर परिस्थिति से लड़ना जानती है वह बहुत ही दयालु और सबसे अच्छी मां

Answered by narendramodi24519
5

#1. धरती पर भगवान का रूप होती है “माँ” |

#2. दुनिया में सबसे कीमती चीज अगर कोई है तो वो “माँ” है|

#3. दुनिया में सबसे ज्यादा… प्यार अगर कोई करता है तो वो “माँ” है|

#4. दुनिया में सबसे सुंदर अगर कोई है तो वो “माँ” है|

#5. सारे दुखों के परे जन्नत होती है माँ के चरणों में|

#6. लाख गलतियाँ करने पर भी माफ करने की शक्ति होती है “माँ” में|

#7. माँ खुद के सपनों को छोड़ कर अपने बच्चों की कामयाबी के लिए कुछ भी कर सकती है|

#8. बुरे समय में जब सब साथ छोड़ देते हैं तब भी माँ का आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों के साथ रहता है|

#9. बच्चे की थोड़ी सी तबयत खराब होने पर पूरा घर सिर पर उठा लेतीं हैं “माँ” |

#10. माँ के प्यार के लिए दुनिया तरस जाती है

Similar questions