Hindi, asked by rathourram4, 2 months ago

मीरा ने किस समय का चित्रण किया है? ​

Answers

Answered by shishir303
0

मीरा ने भोर के समय का चित्रण किया है।

भोर और बरखा काव्य में मीराबाई भोर के समय का चित्रण करते हुए कहती हैं कि भोर के समय बालक कृष्ण सोए हुए हैं और गोपियां दही बिलो रही हैं। बालक कृष्ण को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। उनको जगाने के लिए देव और दानव द्वार पर खड़े हैं तथा ग्वाल बालक हाथ में रोटी मक्खन लिए उनका इंतजार कर रहे हैं कि उनके सखा श्रीकृष्ण आयेंगे और मक्खन रोटी खाएंगे।

Similar questions