Hindi, asked by atharvnair872, 5 months ago

मीरा ने कृष्ण को किन किन नामों से पुकारा है? कोई चार लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
10

मीरा ने कृष्ण को अनेक नामों से पुकारा है। उनमें से चार नाम है...

गिरधर गोपाल, गिरिधर नागर, गोविंद और सांवरिया।

मीराबाई कृष्ण को अपने भक्ति-भाव में अलग-अलग नामों से पुकारती थीं। वह कृष्ण के प्रति भक्ति में इतनी भाव विह्वल हो जाती की उन्हें कभी किसी नाम तो कभी किसी नाम से पुकारने लगती थीं। कृष्ण उनके आराध्य हैं,, वो उनको पाना चाहती हैं, इसलिए वह कृष्ण को गिरधर गोपाल कहकर संबोधित करने लगती हैं।

कभी वे उन्हें श्याम कहने लगती हैं तो कभी गिरधर नागर कहकर पुकारती हैं। कभी वह उन्हें मोहन-मुरली वाला कहने लगती हैं, तो कभी सांवरिया कहने लगती हैं। वह कृष्ण को गोविंद कहकर भी पुकारती हैं। इस तरह मीराबाई कृष्ण को अलग-अलग नामों से पुकार कर अपनी प्रेम और भक्ति प्रकट करती हैं।

Similar questions