मीरा ने लोक लाज किस प्रकार और क्यों खो दी?
Answers
Answer:
मीरा की शादी एक राजपूताना परिवार में हुई थी। राजपरिवार से संबंधित होने के कारण वहाँ की स्त्रियों को पर्दा प्रथा का पालन करने, पुरुषों के सामने आने, मंदिरों में जाने और भजन-कीर्तन आदि में भाग लेने जैसे कई रीति-रिवाजों का पालन करने की मनाही थी। मीरा ने इन झूठी सीमाओं की परवाह नहीं की। परिवार और कृष्ण के प्रति निडर भक्ति के साथ, सत्संग-भजन, ऋषियों और संतों के साथ बैठे रहे। इस सिलसिले में मीरा का सार्वजनिक लज्जा छोड़ने की बात कही गई है।
Explanation:
पति की मौत के बाद परिजन उसे प्रताड़ित करने लगे। कृष्ण की भक्ति पर कई तरह के प्रतिबंध थे, इसलिए मीरा ने घर छोड़ दिया और मंदिरों में रहने लगीं। मीरा की शादी एक राजपूताना परिवार में हुई थी। राजपरिवार से संबंधित होने के कारण वहाँ की स्त्रियों को पर्दा प्रथा का पालन करने, पुरुषों के सामने आने, मंदिरों में जाने और भजन-कीर्तन आदि में भाग लेने जैसे कई रीति-रिवाजों का पालन करने की मनाही थी। उसने अपने परिवार और अन्य लोगों की परवाह करना बंद कर दिया।मीरा ने परिवार की इन झूठी मर्यादाओं की परवाह नहीं की और कृष्ण की निडर भक्ति, सत्संग-भजन, ऋषि-मुनियों के साथ बैठी रही। इस सिलसिले में मीरा का सार्वजनिक लज्जा छोड़ने की बात कही गई है।
#SPJ3