मेरी नानी माँ पर निबंध लिखिए
Answers
Answer:
okk
Explanation:
मेरी नानी दुनीया का सब से प्यारी नानी है। ... नानी हमे कहानी सुनाती है, खाना खिलाती है। नानी हमे खुद से भी ज्यादा प्यार करती है। हमेशा हमे माँ की मार से बचाती है।
Answer:
नानी वो शब्द है जिसे सुनकर हमारे आँखों में चमक आ जाती है और मन बचपन के यादो में कही खो जाता है, नानी जिसे हर चीज का तज़ुर्बा दुगुना होता है क्योंकि वो हमारे माँ की भी माँ होती हैं, वो हर बात में कठोर नही होती थीं , वो हमारे शैतानियों को भी अक्सर छुपा जाती थीं, इसलिए तो वो बचपन से अबतक हमारे लिए अत्यधिक प्यारी थीं।
मेरी नानी जिनका कल स्वर्गवास हो गया, वह बहुत नेक दिल और दिल की साफ़ महिला थी, बहुत बड़ा दिल था उनका, हमने अपने दादी को कभी नही देखा क्योंकि बहुत पहले ही उनका स्वर्गवास हो गया था, पर अपने नानी से जो प्यार पाया वो बहुमुल्य हैं।
मेरी नानी की छवि एक ऐसी छवि थी जो नेतृत्व और ज्ञान से परिपूर्ण थीं, मुझे उनकी बातें बहुत लुभाती थीं, हालाँकि वे ज्यादा पढ़ी लिखी नही थीं पर उनमें ज्ञान अथाह था, वो सही मर्गदर्शक थीं, प्यार की सच्ची मूरत थीं,
हम सभी बहनें अपनी बचपन की सारी छुटियाँ नानी के घर बितातें थे और नानी के किस्से और प्यार के साथ पता नही वो दो महीने गर्मियों के कैसे गुजर जातें थे,
बचपन दादी नानी के किस्से कहानियों के बिना पूर्ण नही होता है क्योंकि ज़िन्दगी का वो सफ़र बुजुर्गों के आशीर्वाद और उनके और प्यार के बिना अधूरा है।
Miss you naani…