Hindi, asked by arunjhadaniya79, 23 days ago

मेरे नाना पक्के माने जाते थे​

Answers

Answered by shishir303
1

मेरे नाना पक्के ...साहब... माने जाते थे​

✎... ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ में लेखिका ‘मृदुला गर्ग’ के नाना पक्के साहब माने जाते थे, क्योंकि वह भले ही जात से हिंदुस्तानी थे, लेकिन उनका चेहरा-मोहरा, रंग-ढंग, पढ़ाई-लिखाई सब अंग्रेजों जैसे थे। लेखिका के नाना विदेश जाकर बैरिस्टरी की पढ़ाई करके आए थे और विदेश से वापस आने के बाद उन्होंने अंग्रेजी रहन-सहन अपना लिया था। वह अंग्रेजों की जीवन शैली के बड़े प्रशंसक थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

नानी के मन में देश की आजादी के प्रति जुनून था  

https://brainly.in/question/38635341

(ii) रेणु के पैदल आने पर पिता

(अ) रोते थे

(ब) खुश होते थे

(स) गुस्सा होते थे (द) कुढ़ते – भुनते थे  

https://brainly.in/question/38640611

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by RvChaudharY50
2

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए :-

प्रश्न (i) :- मेरे नाना पक्के माने जाते थे।

(अ) साहब

(ब) हिन्दुस्तानी

(स) अंग्रेज

(द) बाबू

उतर :- (अ) साहब

  • मेरे नाना पक्के साहब माने जाते थे ।

प्रश्न (ii) :- श्री कृष्ण के पिता कौन थे?

(अ) कंस

(ब) नन्द

(द) भीष्म

उतर :- (ब) नन्द

  • श्री कृष्ण के पिता नन्द थे l
  • कंस श्री कृष्ण के मामा थे l

प्रश्न (iii) :- "मुँह की खाना" का अर्थ है -

(अ) प्रयास करना

(स) विचार करना

(द) हार मानना

(ब) झूठ बोलना

उतर :- (द) हार मानना

  • पहले ही मैच में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी l

प्रश्न (iv) :- "पीपर पात सरिस मन डोला' में अलंकार है-

(अ) उपमा

(ब) रूपक

(स) उत्प्रेक्षा

(द) यमक

उतर :- (अ) उपमा

  • इस वाक्य में 'सरिस' शब्द का प्रयोग हुआ है ।
  • अतः यह “उपमा अलंकार” है ।
  • सरिस, सम, समान, -सा, -सी, जैसे इत्यादि का प्रयोग हो तो वह उपमा अलंकार होता है ।

प्रश्न (v) :- जानवरों में सबसे बुद्धिहीन समझा जाने वाला प्राणी है

(अ) कुत्ता

(स) गधा

(द) हाथी

(ब) बैल

उतर :- (स) गधा

  • जानवरों में गधा सबसे ज्यादा बुद्धिहीन समझा जाता है ।

यह भी देखें :-

मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh

brainly.in/question/24692601

कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए

brainly.in/question/38664300

Similar questions