Hindi, asked by isha584, 1 month ago

मीरा ने स्वयं को किसके प्रति सच्चा कहा।​

Answers

Answered by lakshitasolanki1675
32

Answer:

आपने ध्यान दिया होगा कि प्रस्तुत पद में मीराँ ने कृष्ण को अपना सच्चा प्रियतम कहा है। प्रीतम के साथ "साँचो“ विशेषण ध्यान देने योग्य है। प्रियतम स्वयं अतिशयवाचक अर्थात सर्वाधिक प्रिय है, फिर उसके साथ 'साँचो' क्यों? संभवतः मीरा श्रीकृष्ण के प्रति अपने प्रेम को लौकिक संबंध से अलग करने के लिए “साँचो' प्रीतम कहती हैं।

Answered by bhatiamona
10

मीरा ने स्वयं को किसके प्रति सच्चा कहा।​

मीरा ने स्वयं को कृष्ण के प्रति सच्चा कहा है।

मीराबाई अपने पदों में कहती हैं कि...

मैं गिरधर के घर जाऊं

गिरधर म्हारो सांचों प्रीतम देखत रूप लुभाऊँ

अर्थात श्री कृष्ण में गिरधर यानी श्रीकृष्ण के घर जाती हूँ, वहीं मेरे सच्चे प्रियतम हैं, और मैं उनके रूप सौंदर्य पर मुग्ध हूँ। मैं उनके प्रेम के वशीभूत होकर उनके घर जाती हूँ, वही मेरे सच्चे प्रीतम और मैं उनकी प्रति सच्ची हूँ।

Similar questions