Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

मीरा ने श्रीकृष्ण ने अपनी सहायता करने का आग्रह क्यों किया है?​

Answers

Answered by bhatiamona
78

मीरा ने श्रीकृष्ण से अपनी सहायता करने के लिए आग्रह इसलिए किया है क्योंकि श्रीकृष्ण ने जिस तरह अनेक रूप धारण करके अपने भक्तों की पीड़ा और दुख दूर किए। उसी प्रकार मीरा भी श्रीकृष्ण से अपनी पीड़ा हरने की विनती करती हैं और वह श्री कृष्ण से सहायता की अपेक्षा रखती हैं।

वे कहती हैं कि हे प्रभु जिस तरह आपने द्रौपदी के चीरहरण के समय उन्हें साड़ी प्रदान कर भरी सभा में उनकी लाज रखी, उसी तरह मेरी भी दुख और संकट की इस घड़ी में सहायता करो। जिस तरह आपने नरसिंह का रूप धारण करके प्रहलाद की हिरण कश्यप से रक्षा की और उसी तरह आप मेरी रक्षा करो, मेरी सहायता करो। जिस तरह जब मगरमच्छ ने हाथी को अपने मुंह में जकड़ लिया था, तब आपने उसकी मगरमच्छ से रक्षा की, उसकी सहायता की। उसी तरह आप मेरी भी सहायता करो। हे प्रभु आप मुझे भी अपने भक्तों की तरह हर संकट से बचा कर मुझे पीड़ा से मुक्त करो। इस तरह मीरा बाई सांसारिक बंधनों से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण से अपनी सहायता करने की विनती करती हैं।

Answered by parthgupta38
10

Answer:

plz mark me as brainliest

Attachments:
Similar questions