मारी नगर की कोई दो विशेषताएं
Answers
Answer:
मेसोपोटामिया - मेसोपोटामिया शब्द की उत्पत्ति यूनानी भाषा के शब्दों मेसोस अर्थात मध्य तथा पोटेमोस अर्थात नदी से मिलकर बना है । मेसोपोटामिया शब्द दजला-फरात नदियों के बीच की उपजाऊ धरती को इंगित करता है ।
Answer:
(i) मारी का विशाल राज महल वहां के शाही परिवार के निवास स्थान के साथ-साथ प्रशासन और उत्पादन विशेष रूप से कीमती धातुओं के आभूषणों के निर्माण का मुख्य केंद्र भी था ।
(ii) दैनिक सूचियों के अनुसार राजा के भोजन की मेज पर रोज भारी मात्रा में खाद्य पदार्थ पेश किए जाते थे,जैसे -आटा, रोटी, मांस, मछली,फल, मदिरा और बीयर ।
(iii) संभवतः राजा अपने साथियों के साथ बैठकर सफेद पत्थर जड़े आंगन में बैठकर भोजन करता था ।
(iv) राजमहल का केवल एक ही प्रवेश द्वार था जो उत्तर की ओर बना हुआ था ।
(v) राजा विदेशी अतिथियों और प्रमुख लोगों से कमरा नंबर 132 में मिलता था जहां के भित्ति चित्रों को देखकर आगंतुक हैरान हो जाते थे ।
(vi) राजमहल 2.4 हेक्टेयर के क्षेत्र में स्थिति अत्यंत विशाल भवन था जिसमें 260 कक्ष बने हुए थे ।