History, asked by ps3188791, 6 months ago

मारी नगर की vishestao की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by nk2139530
2

Explanation:

मेसोपोटामिया - मेसोपोटामिया शब्द की उत्पत्ति यूनानी भाषा के शब्दों मेसोस अर्थात मध्य तथा पोटेमोस अर्थात नदी से मिलकर बना है । मेसोपोटामिया शब्द दजला-फरात नदियों के बीच की उपजाऊ धरती को इंगित करता है ।

2. जिओ शूद्र तथा उतनापिष्टम - मेसोपोटामिया के परंपरागत साहित्य में बाइबल के अनुसार संपूर्ण पृथ्वी को नष्ट करने वाले जलप्लावन की कहानी जिसमें जिऊ शूद्र और उतनापिष्टम उसके दो प्रमुख पात्र हैं ।

3. नौआ - बाइबल के अनुसार जल प्लावन पृथ्वी पर संपूर्ण जीवन को नष्ट करने वाला था लेकिन ईश्वर ने जलप्लावन के पश्चात भी जीवन को पृथ्वी पर सुरक्षित रखने के लिए नौआ नाम के एक व्यक्ति को चुना । नौआ ने एक बड़ी नाव बनाई । उस नाव में उसने सभी जीव जंतुओं का एक-2 जोड़ा रख लिया । जल प्लावन हुआ तो शेष सभी जीव नष्ट हो गए पर नाव में रखे सभी जोड़े बच गए ।

4 - कांसा,तांबे तथा रांगे के मिश्रण से बनता है ।

5. कीलाकार - लैटिन भाषा के दो शब्दों क्युनियस जिसका अर्थ है खूंटी और फॉर्मा जिसका अर्थ आकार से बना है ।(Cuneform क्युनिफार्म )

6. पट्टिका - मेसोपोटामिया के लोग चिकनी मिट्टी की पट्टिकाओं पर लिखते थे । इन पट्टिकाओं को बनाने के लिए मिट्टी को गीला करके उसे गूंथा जाता था तथा थापकर हाथ में पकड़ने योग्य पट्टी बनाई जाती थी ।

7. परिसंस्करण - मेसोपोटामिया के लोग उपज आने पर परिसंस्करण कार्य करते थे । इसमें तेल निकालना, अनाज पीसना, ऊनी कपड़ों को कातना, बुनना, सम्मिलित था ।

Similar questions