Hindi, asked by AkshatAyan, 1 year ago

मेरी नई कक्षा पर अनुच्छेद 50-100 words

Answers

Answered by Ayano160
2
तीन मंजिला प्रभावपूर्ण ढ़ंग से बना मेरा स्कूल बहुत शानदार है और जो शहर के बीचों-बीच स्थित है। ये मेरे घर से लगभग 3 किमी की दूरी पर है और मैं अपने स्कूल बस से जाता हूँ। मेरा स्कूल राज्य का सबसे अच्छा स्कूल है जहाँ मैं पढ़ता हूँ। ये बेहद शांतिपूर्ण और प्रदूषण से दूर स्थित है। स्कूल के दोनों तरफ सीढियाँ है जो हर मंजिल की तरफ ले जाता है। इसके पहले तल पर सुसज्जित और बड़ी पुस्तकालय; अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला और एक कंप्यूटर प्रयोगशाला है। इसके भू-तल पर स्कूल रंग-भवन है जहाँ सभी वार्षिक कार्यक्रम, मीटिंग, पीटीएम, नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है।

प्रधानाचार्य कार्यालय, मुख्य कार्यालय, क्लर्क कमरा, स्टॉफ कमरा और सामूहिक पढ़ाई कक्ष भूतल पर स्थित है। स्कूल की कैंटीन, लेखन सामग्री की दुकान, चेस रुम और स्केटिंग हॉल भी भूतल पर ही स्थित है। मेरे स्कूल में प्रधानाचार्य के कार्यालय के सामने दो बॉस्केटबॉल कोर्ट है जबकि फुटबॉल मैदान इसके किनारे में है। मेरे स्कूल में मुख्य कार्यालय के सामने रंग-बिरंगे फूलों और सजावटी पेड़ों से भरा एक छोटा सा उद्यान है, जो पूरे स्कूल परिसर की सुंदरता को बढ़ा देता है। मेरे स्कूल में लगभग 2000 विद्यार्थीयों ने दाखिला लिया है । वो हमेशा अंतर- स्कूली प्रतियोगितों में अव्वल आते है।

मेरे स्कूल में पढ़ाई का तरीका बेहद रचनात्मक और प्रगतिशील है जो किसी भी कठिन विषयवस्तु को आसानी से समझने में मदद करता है। हमारे शिक्षक बहुत ईमानदारी से पढ़ाते है और सबकुछ व्यवहारिक तरीके से समझाते है। मेरा स्कूल हर कार्यक्रम में प्रथम आता है जैसे अंतर-स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल क्रियाएँ आदि। मेरा स्कूल बहुत शानदार तरीके से साल के सभी महत्वपूर्ण दिनों को मनाता है जैसे खेल दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, शिक्षक दिवस, बाल दिवस, अभिभावक दिवस, क्रिसमस डे, वार्षिक कार्यक्रम, नया साल, गाँधी जयंती आदि।

हमलोग पढ़ाई से अलग दूसरी क्रियाओं में भी भाग लेते है जैसे तैराकी, एनसीसी, स्कूल बैंड, स्कॉउटिंग, स्केटिंग, नृत्य, गाना आदि। स्कूल के नियम अनुसार गैर अनुशासित और दुर्व्यवहार करने वाले विद्यार्थीयों को उनके क्लास टीचर द्वारा दण्ड भी दिया जाता है। हमारे स्कूल प्रधानचार्य सभी कक्षा के बच्चों के चरित्र निर्माण, शिष्टाचार, नैतिक शिक्षा, अच्छे मूल्यों को रखना, दूसरों का सम्मान करना आदि के लिये रोज 10 मिनट की क्लास मीटिंग हॉल में लेते है। हमारा स्कूल का समय बेहद मजेदार और सुखद होता है क्योंकि हम लोग रोज बहुत सारा रचनात्मक और व्यवहारिक कार्य करते है। कहानी कहने का हमारा मौखिक आकलन, गीत, कविता पाठ, हिन्दी और अंग्रेजी में बातचीत आदि क्लास टीचर द्वारा रोज लिया जाता है। इसलिये मेरा स्कूल दुनिया का सबसे बेहतरीन स्कूल है।
Hope it is helpful

AkshatAyan: please write in 50 words
AkshatAyan: It is for kidd
AkshatAyan: kid
Ayano160: sorry I have written 400 words
AkshatAyan: 400 words
Ayano160: sorry
Answered by shruti327
6
नगर निगम प्राथमिक विद्‌यालय से पाँचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की तो नए विद्‌यालय में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ । पिताजी ने पड़ोस के उच्च माध्यमिक विद्‌यालय में दाखिला लेने की सहमति प्रदान की । संक्षिप्त टेस्ट के बाद विद्‌यालय में प्रवेश की अनुमति मिल गई । वह 3 अप्रैल की तारीख थी जिस दिन नए सत्र की पढ़ाई का आरंभ होना तय हुआ था ।

मैं अत्यंत उत्साहित था । नया विद्‌यालय, नई कक्षा, नए सहपाठी और नया माहौल । मन में तरह-तरह की भावनाएँ उठ रही थीं । कैसी होगी कक्षा, कौन-कौन से शिक्षक होंगे, कक्षा में बैठने के लिए किस तरह के फर्नीचर होंगे, विद्‌यालय में पढ़ाई की दिनचर्या कैसी होगी, कैंटीन है अथवा नहीं आदि विचार रह-रह कर मन में उठते थे । कुछ बातें सोचकर शरीर में रोमांच भी होता था । नगर निगम विद्‌यालय के छोटे एवं सीमित साधनों वाले विद्‌यालय से बड़े एवं सर्वसुविधा युका नए विद्‌यालय में प्रवेश करना सचमुच एक नया अनुभव था ।


shruti327: is it helpful
Ayano160: what?
shruti327: bhai yai maine sahi likha hai vo chutha sai bacha hoga jiske liye hai
Ayano160: kya matlab
Similar questions