मेरी ऑनलाइन कक्षा पर निबंध
Answers
☆● मेरी ऑनलाइन कक्षा ●☆
मेरी ऑनलाइन कक्षा सुबह 10:00 बजे शुरु होती है | अध्यापक zoo m ap p पर कक्षा लेते है | साभी छात्र अपना अपना नाम डालकर कक्षा मै प्रवेश करते है | अध्यापक साभी प्रस्तुतू छत्रोके नाम लिखते है , और कक्षा को शुरु करते है | अध्यापक पाठ पढते है और उसे समझाते भी है | screen share के द्वारा भी पाठ पाढाने मै मदत होती है | साभी छात्र कक्षा मै अच्छा प्रतिसाद देते है | शिक्षक हमे पाठ से अधारित सवाल भी पुछते है |
ऑनलाइन कक्षा के बजे से कक्षा मै किसी भी प्रकार की परेशानी नही अती | और कम समय मै ज्यादा पढाई होती है | इससे समय की भी बचत होती है | ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को यात्रा करके छात्रों को पढ़ाने के लिए गंतव्य स्थान तक जाना नहीं पड़ता है | छात्र एवंग शिक्षक अपने सुविधानुसार कभी भी पढ़ने और पढ़ाने का समय रख सकते है|
इस प्रकार मेरे विद्यालय छात्रो के लिये ऑनलाइन शिक्षा का प्रबंध किया है | और इस प्रकार मेरी ऑनलाइन कक्षा हर रोज हिती है |