Hindi, asked by sukhjeetkaur23561, 10 months ago

मेरा पंजाब -निंबंध लिखें​

Answers

Answered by sdua49
8

Answer:

मेरा पंजाब ऋषियों, मुनियो तथा गुरुओ की धरती है।

यहाँ पर सतलुज, ब्यास, रावी, चिनाब, जेहलम नदियाँ बहती है । इसी लिए इसका नाम पाँच + आब = पंजाब पड़ा । किन्तु आजकल इनमे से दो नदियाँ (सतलुज और ब्यास) ही बहती है ।

इसके उत्तर में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश है, दक्षिण में राजस्थान, पूर्व में हरियाणा और पश्चिम में पाकिस्तान है ।

इसकी राजधानी चंडीगढ़ है । इसमें बाईस (22) जिले हैं।

यहाँ पर प्रत्येक धर्म के लोग रहते हैं । यहाँ के लोगों को गुरु नानक देव जी ने अपने पवन उपदेश से प्रेरित किया । गुरु गोबिंद सिह जी ने पंजाब के लोगों में साहस, वीरता और बलिदान की भावना पैदा की और अनेक जातियों के भेदभावों को मिटाकर एक सूत्र में पिरोया ।

यहा पर लाला लाजपत राय, भगत सिह, राजगुरु, सुखदेव, करतार सिह सराभा, ऊधम सिह जैसे देशभक्त हुए । जिन्होंने देश के

लिए अपना बलिदान दिया ।

यहाँ की धरती बहुत् उपजाऊ है इसलिए यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है ।

पंजाब के लोग मेहनती व साहसी हैं । इसी कारण यह बही तेजी से उन्नति की राह पर चल रहा है।

लुधियाना साइकिल, सिलाई-मशीन व हौंज़री उद्योग के लिए, अमृतसर क्रपड्रेक्रे लिए, जालन्धर खेलों के सामान, मण्डी गोबिंदगढ़ लोहे के उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ।

पंजाब के मोहाली शहर में विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम, खेल कफ्लैक्स, हॉकी स्टेडियम और लड़कियों के लिए सैन्य शिक्षा से संबंधित ‘माई भागो सैन्य यल संस्थान’ भी स्थित है ।

पंजाब में लगभग छब्बीस ( 26) विश्वविद्यालय हैं । इनमें से ग्यारह (11 ) सरकारी तथा बारह ( 32) निजी विश्वविद्यालय हैं । पंजाब में तीन ( 3) समकक्ष ( Deemed ) विश्वविद्यालय भी हैं ।

यहॉ प्रत्येक वर्ष अनेक मेले और त्योहार आते हैं । लोहड्री, वैशाखी, दीवाली, तीज, माघी, बसंत, गुरुपर्व, हौला-महल्ला आदि प्रसिद्ध त्योहार हैं ।

यहाँ के लोगों को संगीत, शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति और साहित्य से बहुत प्रेम है ।

पंजाब का गिद्दा, भंगड्रा, लुड्रडी, सम्मी आदि लोक-नृत्य संसार भर में प्रसिद्ध हैं ।

यहाँ की राज्यभाषा पंजाबी है एबं मुख्य बोली भी पंजाबी है । राजभाषा हिन्दी, अतेर्राष्ट्रगेंय भाषा अंग्रेजी का भी यहा सम्मान

किया जाता है ।

मुझे अपने राज्य एवं जन्मभ्रूमि पर गर्व है ।

Similar questions