मेरा प्रिय अध्यापिका पर निबंध लिखिए|
Answers
Answer:
मेरे प्रिय अध्यापक मृदुभाषी हैं । उनकी मधुर बोली से विद्यार्थी ही नहीं, उनके सहयोगी भी प्रभावित होते हैं । विद्यालय में उनका बहुत सम्मान किया जाता है । विद्यालय की ओर से जब कभी शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित होता है वे हमेशा साथ जाते हैं ।
Answer:
मेरे प्रिय अध्यापक विषय अत्यंत गंभीर विषय है। क्योंकि अनेक अच्छे अध्यापकों में से किसी एक नाम को छाॅटना अत्यंत कठिन है। मेरे विद्यालय मे वैसे तो सभी अध्यापक-अध्यापिकाएॅ अध्यापन और व्यवहार दोनों में ही निपुण है। किंतु इन सबके बीच भी मुझे मेरे हिंदी अध्यापक श्री देवेश पंत बहुत प्रिय हैं। वे इतने अच्छे ढंग से कविता, कहानी और व्याकरण पढाते हैं कि सब कुछ आसानी से समझ में आ जाता हैं। वे बच्चों से बहुत मधुर व्यवहार करते है और गलती करने पर भी प्यार से समझाते है। इस कारण कक्षा का हर बच्चे उनका सम्मान करते है। सरलता एवं सादगी उनकी पहचान है।वे कभी भी कक्षा मे विलंब से नहीं आते हैं। कमजोर बच्चों को भी बडी सरलता के साथ समझाते है। पढाते समय वे कभी-कभी अपने बचपन की रोचक घटनाएॅ भी सुनाते है और उन घटनाओं को भी किसी न किसी रूप मे नैतिक मूल्यों से जोड देते हैं। इन सभी विशेषताओं के कारण मृदुभाषी, विद्वान तथा सरल व्यवहार के स्वामी श्री देवेश पंत मेरे प्रिय अध्यापक हैं।
धन्यवाद