English, asked by Spammer96, 6 months ago

मेरे प्रिय भाइयो और बहनों,

परमपिता परमेश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल 2021 में सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और अच्छा स्वास्थ्य दे। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से नऐ साल 2021 की हार्दिक शुभ कामनाऐं। "​

Answers

Answered by Anonymous
2

एक तो आप मुस्कुराते भी खूब हो,

फिर दूसरा शर्माते भी खूब हो,

दिल तो चाहता है आपको

हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी पर बुलाऊं

मगर सुना है

आप खाते भी खूब हो।

2. जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,

हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,

किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,

मगर कोशिश इतना करो कि

ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए

आप सभी मित्रों को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामना

3. बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरी

के कदमों मे बिछ रहा है,

लो इक्कीसवीं सदी को

बीसवां साल लग रहा है।

हैप्पी न्यू ईयर 2021

Wishing you 12 months of success, 52 weeks of laughter, 365 days of fun, 8,760 hours of joy, 525,600 minutes of good luck, and 31,536,000 seconds of happiness.

please brainlist

happy new year friend

if wants tk be my friend answet my any question plzz

Similar questions