Hindi, asked by dhruvverma937, 8 months ago

मेरी प्रिय फिल्म के ऊपर 80 से 100 शब्द का अनुच्छेद​

Answers

Answered by Anonymous
17

Explanation:

मुझे फिल्में देखना बहुत पसन्द है । मैंने आज तक सैकड़ों फिल्में देखी हैं । राजकपूर, देवानन्द एवं दिलीप कुमार जैसे पुराने अभिनेताओं से लेकर वर्तमान नायकों आमिर खान, सलमान खान तक की फिल्में मैंने देखी हैं ।

अमिताभ बच्चन की ‘शोले’, सलमान खान की ‘हम आपके है कौन’, आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’, ऋषि कपूर की ‘हिना’, सैफ अली खान की ‘लव आजकल’ जैसी फिल्में मुझे काफी अच्छी लगीं ।

इसके अतिरिक्त वर्तमान फिल्मों में ‘जय हो’, ‘किक’ एवं ‘हाई-वे’ भी मेरी पसन्दीदा फिल्में हैं । मेरी प्रिय फिल्मों की सूची लम्बी है । इनमें से कौन सबसे अच्छी है, इसका चुनाव करना मेरे लिए काफी मुश्किल है, किन्तु इन सभी फिल्मों में फिल्म ‘दोस्ती’ को मैं अपनी सबसे प्रिय फिल्म कहूं, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।

राजश्री प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म कहानी, गीत-संगीत, अभिनय हर पैमाने पर बिल्कुल खरी उतरती है । ‘दोस्ती’ फिल्म वर्ष 1964 में रिलीज हुई थी । इसमें संजय खान, लीला चिटनिस, सुधीर कुमार, सुशील कुमार, बेबी फरीदा जलाल इत्यादि कलाकारों ने अभिनय किया है ।

सुधीर कुमार एवं सुशील कुमार मुख्य भूमिका में हैं । इस फिल्म के गीत मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं तथा संगीत दिया था लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल ने । इस फिल्म का निर्देशन सत्येन बोस ने किया था ।

फिल्म ‘दोस्ती’ कीं कहानी इस प्रकार है- रामू (सुशील कुमार) अपने माँ-बाप की इकलौती सन्तान है, जो ‘माउथ ऑर्गन’ बजाने में माहिर एवं पढ़ाई-लिखाई में तेज है । उसके पिताजी एक फैक्ट्री में काम करते हैं । काम करते हुए एक दिन उनकी मौत हो जाती है ।

Similar questions