Hindi, asked by pich, 1 year ago

मेरा प्रिय क्रिकेट खिलाड़ी पर अनुछेद

Answers

Answered by arihant10
8

Mumbai में cricket खेलकर भारतीय टीम तक अल्प आयु में ही शिखर पर  पहुँचने वाला होनहार युवा खिलाड़ी Sachin Tendulkar क्रिकेट की शान और भारत की जान है. भारतीय क्रिकेट की शान और विश्व के नंबर वन बल्लेबाज की उपाधि पाने वाले Master Blaster बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही कम समय व आयु में ऐसे रेकार्ड बनाए जिन्हें तोड़ना सरल नहीं है|

क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर वे अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.१९८१ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन का कदम रखना स्मस्त भारतीयों के दिलों दिमाग़ में आज भी ताज़ा है. पिच्छले कुच्छ दिनों में सदैव ही भारतीयों की उम्मीदों की बागडोर साची के बल्ले ने ही संभाल रखी थी. यही कारण है कि आज भी Sachin की बल्लेबाज़ी में वही ताज़गी नज़र आती है. अपने साक्षात्कार में सचिन ने कहा था की मैं आयेज खेलना और बस खेलना चाहता हूँ. क्रिकेट के बगैर जी नहीं सकता. क्रिकेट की शान तेंदुलकर सिर्फ़ आद्वितीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि देश के क्रिकेट प्रेमियों के अधरों की मुस्कान भी है. उनके बल्ला जब चलता है तो देश में दीवाली के पटाखे सुनाई पड़ते हैं और नहीं चलने पर सन्नाट्टा छा जाता है. परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ १९८९ में पहला मैच खेलने वाले १६ वर्ष के सचिन ने महान लेग स्पिन्नर अब्दुल क़ादिर की जमकर धुलाई करते हुए एक ही ओवर में ४ चौके लगाकर २७ रन बनाए. विश्व कप २००३ में पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोयिब अख़्तर के पहले ही ओवर में १८ रन बनाए थे. अपने ही रेकार्ड तोड़ने और नये बनाने की उनकी अदा ही अनोखी है.

Important Points to remember about Sachin

Sachin’s Date of Birth: 24 April 1973

Sachin started cricket at the age of 11

Awards received by Sachin:

Arjuna Award in 1994 Rajiv Gandhi Khel Ratna award in 1997Padma Shri award in 1999Padma Vibhushan award in 2008Bharat Ratna award2010 Sir Garfield Sobers Trophy for cricketer of the year at the ICC awards.honorary rank of group captain by the Indian Air Force.Honorary Member of the Order of Australia.

 

RETIREMENT FROM CRICKET

December 2012: retirement from ODIs

October 2013: retirement from Twenty20 cricket 

November 2013: retirement from all forms of cricket

Answered by inder6
3
this is a essay on favorite player
Attachments:

pich: not nice
Similar questions