Hindi, asked by rawatritiksingh84, 5 months ago

मेरा प्रिय कवि पर निबंध​

Answers

Answered by XxxRahulxxX
8

तुलसीदास हिंदी साहित्य के अमर कवि होने के साथ-साथ मेरे प्रिय कवि भी हैं। ... तुलसीदास मुझे सर्वश्रेष्ठ कवि लगते हैं क्योंकि भगवान श्रीराम के शील, सौंदर्य व भक्ति का जो समन्वित तथा सगुण रूप तुलसीदास ने प्रस्तुत किया है वह अद्‌वितीय है । तुलसी के काव्य में अद्‌भुत लालित्य व माधुर्य देखने को मिलता है ।

Hope it helps uh❤️

Answered by afjalhussain9910
6

Answer:

आदमी सदियों से लिखता आ रहा है। विभिन्न लेखकों द्वारा विभिन्न विषयों पर कई किताबें लिखी गई हैं। ये पुस्तकें ज्ञान का एक बिजलीघर हैं। वे हमें अतीत से परिचित कराते हैं, हमें भविष्य के प्रति सचेत करते हैं और वर्तमान क्षण को पूर्णता से जीने में हमारी मदद करते हैं।

पढ़ने में हर व्यक्ति का अलग स्वाद होता है। जबकि कुछ लोग फिक्शन अन्य को गैर-फिक्शन पढ़ना पसंद करते हैं। जो लोग नियमित रूप से पढ़ते हैं वे अक्सर विशेष प्रकार के लेखन या विशिष्ट लेखकों के कार्यों में रुचि विकसित करते हैं। एक शौकीन पाठक होने के नाते यह सबसे पसंदीदा लेखकों की मेरी एक सूची है।

Similar questions