Hindi, asked by sanjay9953451998, 4 months ago

मेरा प्रिय खेल अनुच्छेद लिखो​

Answers

Answered by puniav76
1

Answer:

मेरा प्रिय खेल वालीबाल:

मेरा सबसे पसन्दीदा खेल वालीबाल है । जब भी मौका मिलता है, मैं यह खेल अवश्य खेलता हूँ । मेरी इस पसन्द के कई कारण हैं । पहला कारण यह है कि यह बहुत कम खर्चीला खेल है । इसमे केवल एक बाल, दो बास और एक नेट की आवश्यकता होती है । मैं मध्यम श्रेणी के परिवार का हूँ ।

अत: मैं खेलो पर अधिक धन खर्च नहीं कर सकता । मेरे पिता की इतनी अधिक आमदनी नहीं है कि वे मेरे लिए अन्य खेलों के साज-सामान की व्यवस्था कर सके । इस पसन्द का दूसरा कारण यह है कि इस खेल के लिए हॉकी, फुटबॉल या किक्रेट जैसे खेलों के सामान लम्बे-चौड़े मैदान की आवश्यकता नहीं होती ।

हम इसे छोटे से वर्गाकार भूमि पर ही खेल सकते हैं । मेरे चुनाव का तीसरा कारण यह है कि मेरा स्वस्थ सामान्य है । हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए बड़ी शक्ति तथा दम-खम की जरूरत होती है । लम्बे-चौड़े मैदान में दौड़ते हुए हम थोड़ी ही देर में थक जाते हैं ।

इसके विपरीत वालीबाल हम बिना थके हुए काफी समय तक खेल सकते हैं । इसलिए इसे मेरे जैसे साधारण स्वास्थ्य का व्यक्ति आसानी से खेल सकता है । इसके अलावा अन्य पश्चिमी खेलों में खिलाड़ियों की एक निश्चित सख्या की आवश्यकता होती है ।

लेकिन वालीबाल खेल का आनन्द हम केवल चार खिलाड़ियों से भी उठा सकते हैं यानी दो-दो खिलाड़ी एक पक्ष में रहकर इस खेल को खेल सकते हैं । अधिक खिलाड़ी हो जाने पर प्रत्येक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई-घटाई जा सकती है ।

इस खेल की एक और विशेषता यह है कि इसमें शरीर को चोट लगने का खतरा नहीं होता । इन सभी कारणों से वाली-बाल मेरा सर्वप्रिय खेल है 

Similar questions