Hindi, asked by drsandeep1181, 4 months ago

मेरा प्रिय खेल हाॅकी पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by sakshisakshimrt2004
2

Explanation:

मेरा प्रिय खेल हॉकी है । हॉकी को भारत का राष्ट्रीय खेल भी माना जाता है । इस खेल में खिलाडी दोनों मानसिक और शारारिक रूप से तंदुरस्त रहता है । इस खेल को राष्ट्रीय खेल इसलिए माना जाता है क्यूंकि १९२३ से १९८० के शतक में हॉकी का अपना महत्व था ।

इस दौरान भारत ने ६ स्वर्ण पदक लगातार जीते थे ।

इस खेल में दो टीमें होती है और एक- एक टीम में ११-११ खिलाडी होते है। इस खेल को एक स्टिक के साथ खेला जाता है जो निचे से मुड़ी होती है जिसके सहारे से गेंद को विरोधी टीम के गोल में डाला जाता है । इस खेल के और भी कई रूप है जैसे की आइस हॉकी जिसे बर्फ के ऊपर खेल जाता है। इसके इलावा रोलर हॉकी, स्लेज हॉकी और स्ट्रीट हॉकी भी इसके रूप है ।

मैं अपने स्कूल की हॉकी टीम का कप्तान हूँ । जब भी ये खेल शुरू होता है मै बहुत उत्सुक होता हूँ । आज के समय में इस खेल की दुर्दशा देखी नही जाती। राष्ट्रीय खेल होने के वावजूद भी कई लोग इसे नही जानते पर मुझे विश्वास है की भविष्य में ये खेल अपना खोया हुआ गौरव फिर हासिल कर लेगा ।

Mark me brainlist

Answered by itzshreya12
2

हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है हालांकि, सभी देशों के द्वारा खेला जाता है। यह तेज खेला जाने वाला खेल है जो, दो टीमों के बीच में खेला जाता है। हमारा देश 1928 में हॉकी में विश्व विजेता रह चुका है और ओलम्पिक खेलों में 6 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीत चुका है।

Similar questions