Hindi, asked by rinanikhade83, 2 months ago

मेरा प्रिय खेल लगोरी निबंध हिंदी ? thoda Bada chahie nibandh 1 page Jitna ​

Answers

Answered by arunkumar151199
4

Explanation:

लगोरी खेल राजस्थान एवं चेन्नई में काफी प्रसिद्ध है, इस खेल के बारे में कुछ बातें यह है कि इस खेल को नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर खेलने की शुरुआत की जाने वाली है, इस खेल को काफी प्रमोट भी किया जा रहा है क्योंकि यह खेल हमारे भारत में बच्चे काफी खेलना पसंद करते हैं, यह खेल पुराना खेल है

इस बारे में कहा जाता है कि तमिलनाडु मैं इस खेल की पढ़ाई भी करवाई जाती है।

दरअसल यह खेल बचपन में बच्चे काफी खेलना पसंद करते हैं इस खेल में कुछ पत्थरों के साथ खेल को आगे बढ़ाया जाता है, इस खेल में 2 टीमें होती हैं जो एक दूसरे को आउट करने की कोशिश करती हैं। इस खेल में एक टीम खपरे के टुकड़ों को उछालती है और दूसरी टीम अपनी बॉल से खपरे गिराने वाली टीम को निशाना बनाती है इस तरह से धीरे-धीरे यह खेल आगे बढ़ाया जाता है और अंत में किसी एक टीम की जीत हो जाती है।

बचपन में अक्सर बच्चे खेलना पसंद करते हैं, इस खेल के प्रचार प्रसार के लिए झारखंड में एक फेसबुक पर पेज भी चलाया जा रहा है जो काफी प्रसिद्ध है।

Similar questions