Hindi, asked by yugsingh788, 1 month ago

मेरा प्रिय खेल (निबंध) ()​

Answers

Answered by atifjendi
4

Answer:

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट (Mera Priya Khel Cricket)

हम सबको खेलना बहुत पसंद होता है। हमेशा ही हम अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलग-अलग खेल खेलते रहते है। मैदान मे खेल खेलने से न सिर्फ हमारा मनोरंजन होता हैं, उसके साथ हमारे शरीर ही व्यायाम की जरूरतेभी पूरी होती हैं और हमारा शरीर स्वस्थ राहत हैं। संघ मे खेल खेलने से हममें अनुशासन और सद्भावनाए भी जागृत होती हैं। मैदानमें कभी हम क्रिकेट खेलते है, तो कभी कबड्डी, तो कभी खो-खो। लेकिन सभी खेलोमे मेरा पसंदीदा खेल है, क्रिकेट (Mera Priya Khel Cricket)।

मैं हर दिन क्रिकेट मेरे दोस्तोंके साथ मिलकर हमारे घर के पासवाले मैदान मे खेलता/खेलती हूँ। छुट्टीदिनोमे तो हमारा बस एक ही काम होता है क्रिकेट खेलना। क्रिकेट मैदानी खेल है लेकिन इसे खेलने मे न सिर्फ बल उसके साथ बुद्धि का भी इस्तमाल होता हैं।

Similar questions