Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध​

Answers

Answered by kuldeepsingh03
15

Answer:

खेल कई प्रकार के होते हैं । कक्ष के भीतर खेले जाने वाले खैलों को इनडोर गेम्स कहा जाता है, जबकि मैदान पर खेले जाने वाले खेल आउटडोर गम्स कहलाते हैं । अलग-अलग प्रकार के खेल व्यायाम के महत्त्वपूर्ण अंग है । अत: अपनी रुचि एवं शारीरिक क्षमता के अनुकूल ही खेलों का चयन करना चाहिए । खेलकूद आज विभिन्न राष्ट्रों के मध्य सांस्कृतिक मेल-जोल बढ़ाने का एक उत्तम माध्यम बन गया है ।

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है । आधुनिक युग मैं इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व प्राप्त है । भारत में यह खेल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । इस खेल से लोगों को अद्‌भुत लगाव है । क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या नवयुवक, सभी इसके दीवाने हैं ।

क्रिकेट का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था । इंग्लैण्ड से ही यह खेल रुलिया पहुँचा, फिर अन्य देशों में भी इसका प्रसार हुआ । यह खेल नियमानुसार सर्वप्रथम 1850 ई. में गिलफोर्ड नामक विद्‌यालय में खेला गया था । क्रिकेट का पहला टैस्ट मैच 1877 ई. में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में खेला गया था । भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध सन् 1932 में खेला था । टेस्ट मैच पाँच दिनों का होता है जो दो पारियों में खेला जाता है । टेस्ट मैच के अलावा यह खेल चार दिवसीय, तीन दिवसीय, एक दिवसीय भी होता है । आजकल एक दिवसीय क्रिकेट मैच तथा ट्‌वेंटी-20 मैच अधिक लोकप्रिय हो गया है । ट्‌वेंटी-20 मैच तीन-चार घंटे में ही समाप्त हो जाता है ।

Answered by Anonymous
6

Answer:

अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाला फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसका क्रेज खासकर आज की युवा पीढ़ी में सिर चढ़कर बोलता है। आजकल हर घर में फुटबॉल के प्रति दीवानगी देखने को मिल जाएगी। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जिस तरह से बाजार, दुकानों, बसों और घरों में इसकी चर्चा होती हैं, इससे फुटबॉल खेल की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। महज 90 मिनट के समय में खेले जाने वाला फुटबॉल मैच बेहद रोमांचित और मनोरंजक होता है।

फुटबॉल खेलने से न सिर्फ एक टीम के साथ खेल खेलने से समाजस्य की भावना का विकास होता है, बल्कि अपना शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है।

फुटबॉल की उत्पत्ति के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह खेल चीनी खेल सूजु से विकसित हुआ था, जबकि जापान में फुटबॉल को असुका वंश के लोग खेलते थे। इसके बाद से इस खेल का विस्तार अलग-अलग देशों में होता चला गया और दिन पर दिन इसको पसंद करने वालों की संख्या में इजाफा होता चला गया।

आपको बता दें कि रॉबर्ट ब्राउन स्मिथ ने साल 1878 में फुटबॉल खेल के महत्व को समझते हुए इसके विकास पर एक किताब भी लिखी थी, जो कि लोगों द्धारा काफी पसंद भी की गई थी।

फुटबॉल अक्सर अपनी बढ़ती लोकप्रियता और मैचों की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। आपको बता दें कि फुटबॉल का सबसे चर्चित फीफा वर्ल्ड कप या फीफा फेडरेशन इंटरनेशनल ऑफ फुटबॉल एसोसिशन की स्थापना 21 मई साल 1984 में की गई थी, जिसके अध्यक्ष रॉबर्ट गुएरिन को नियुक्त किया गया था।

फीफा में सबसे पहले यूरोप के सात सबसे बड़े देश नीदरलैंड, स्पेन, फ्रांस, बेल्जियम, डेनमार्क, स्विटजरलैंड और स्वीडन ने हिस्सा लिया था और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इसके बाद अन्य देशों ने भी फुटबॉल की तरफ अपनी रुचि दिखाई और बढ़चढ़ हिस्सा लिया। फीफा वर्ल्ड कप का हर चार साल में आयोजन किया जाता है।

Explanation:

I know that princu par tere se baat bina kese rahunga just take care of yourself aur sejal se baat karneki try karna.

Similar questions