मेरा प्रिय मित्र in hindi please help me
Answers
Answer:मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह, और सम्मान की भावना है। जीवन एक मित्र के बिना व्यर्थ है। एक अच्छा दोस्त आपको अपने दुख-सुख को बताता है आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है।
जब आप मुश्किल में फंसे होते हैं तो वह पूर्ण रुप से मदद करता है। वह आपकी समस्याओं को दूर करता है और आपको सांत्वना भी देता है। अगर सही मायने में देखें तो मित्रता जीवन को पूर्ण करता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने अपने प्रिय दोस्त पर एक निबंध प्रस्तुत किया है।
Hope this helps u mate...
Explanation:
Explanation:
मेरे प्रिय मित्र का नाम सिमरन है !वह हिंदी से लेकर संस्कृत में भी अच्छी है और गणित में भी उसको हमेशा अच्छे नंबर आते हैं और क्लास में भी सबसे समझदार है और अच्छी नंबर लाती है!वह मेरी मदद भी करती है उसे बड़े होकर डॉक्टर बनना है!उसको साइंस की बहुत अच्छे से आती है !हम दोनों का घर पास में ही है और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं एक ही क्लास में !सारे टीचर उसे अपना बेस्ट स्टूडेंट मानते हैं और सभी उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना चाहते हैं पर उसकी बेस्ट फ्रेंड मैं हूं !मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा मित्र मिला !