Hindi, asked by Vivekmahto, 1 year ago

मेरा प्रिय मित्र निबंध​

Answers

Answered by bhatiamona
10

मेरा प्रिय मित्र निबंध​ :

मेरे प्रिय मित्र का नाम आरती है | हम दोनों बचपन से साथ रहे है | हमारी स्कूल से कॉलेज तक की पढ़ाई हमने साथ में की है | सब हमें जय और वीरू की झोड़ी कह कर बुलाते थे | हम दोनों एक दूसरे की बातों को आसानी से समझ जाते है |

  आरती ने मेरा हमेशा साथ दिया है | वह मेरे दुःख और सुख दोनों में साथ दिया है | वह बहुत साफ दिल की है | वह हमेशा सबका अच्छा सोचती है | वह कभी भी किसी को दुःख नहीं देती ही | हमारी कभी- कभी बात होती है , पर जब भी होती है ऐसा लगता है हम साथ में है | जीवन में अच्छा मित्र होना जरूरी है , मेरे जीवन में मेरे पास सबसे प्रिय मित्र आरती है |

Answered by sanjaygupta35122
3

hope \: it \: helps

Attachments:
Similar questions