Hindi, asked by priyayadav6018, 5 months ago

मेरे ‍‌‌‍ ‌प्रिय मित्र पर 150 शब्दों का एक निबंध लिखिए-​

Answers

Answered by ranjanhasuali
3

Answer:

मित्रता या दोस्ती हर किसी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। दोस्ती एक व्यक्ति के लिए प्यार, स्नेह, और सम्मान की भावना है। जीवन एक मित्र के बिना व्यर्थ है। एक अच्छा दोस्त आपको अपने दुख-सुख को बताता है आपके दुःख-सुख में आपका साथ देता है।

जब आप मुश्किल में फंसे होते हैं तो वह पूर्ण रुप से मदद करता है। वह आपकी समस्याओं को दूर करता है और आपको सांत्वना भी देता है। अगर सही मायने में देखें तो मित्रता जीवन को पूर्ण करता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने अपने प्रिय दोस्त पर एक निबंध प्रस्तुत किया है।

आईए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best friend in Hindi शुरू करते हैं…

जितेंद्र मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। बचपन से ही हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते आए हैं। वह एक आदर्श विद्यार्थी है। वह कक्षा में सबसे आगे है। वह सबके साथ उदार और शिष्टाचार का भाव रखता है। वह किसी के साथ झगड़ा नहीं करता है। जब हम स्कूल में पढ़ते थे शाम को मैं अपने घर जाता था, तो हम एक साथ पढ़ते हैं और खेलते हैं। उसकी मां मुझेबहुत प्यार करती है।

जितेन्द्र भी अक्सर मेरे घर आता है। जितेन्द्र के कोई भाई और बहन नहीं हैं। तो वह मेरे छोटे भाइयों को पसंद करता है। हर रविवार को दोपहर में, हम नदियों के किनारे घूमने जाते हैं। जितेंद्र को चित्रकला करने का शौक है। वह बहुत ही सुंदर चित्र बनाता है।

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है जैसे कि हर मुश्किल में जितेंद्र मेरे साथ रहता है। हर किसी के पास दोस्त तो कई सारे होते हैं परंतु प्रिय मित्र एक ही होता है। मुझे उससे बहुत प्यार है। हम लोगों का घर भी पास-पास है इसलिए हम बचपन से ही एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं। हम दोनों दोस्त अपने प्रारंभिक शिक्षा से ही एक साथ जुड़े हुए हैं।

एक बार मुझे तेज बुख़ार हो रहा था तो जितेंद्र मेरा तबीयत देख कर रोने लगा और वह भी 2 दिन तक स्कूल नहीं गया। हम दोनों दोस्त को एक दूसरे की बहुत चिंता रहती है। यही हम दोनों के मित्रता को और मजबूत बनाता है।

अब हम दोनों दोस्त एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। 11वीं में हम दोनों मित्रों ने अलग-अलग विषय चुना जिसके कारण हम दोनों अलग-अलग कक्षा में शिक्षा लेते हैं परंतु कॉलेज का समय खत्म होने के बाद हम साथ-साथ ही घर को लौटते हैं।

जितेंद्र बहुत ही मजाकिया दोस्त है। मुझे कविताएं लिखने का शौक है और जितेंद्र मेरी कविताओं को बहुत ही ध्यान से सुनता है और उसे मेरी कविताएं बहुत पसंद है। उसी प्रकार मुझे भी जितेंद्र के बनाए हुए चित्र बहुत पसंद है। कुछ तो मैंने अपने घर के कमरे की दीवार पर भी लगाएं हैं। जितेंद्र ने कई चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता है।

मेरे प्रिय मित्र जितेंद्र की बातें सच में मुझे बहुत ही प्रेरित करती हैं। friend is very important in our life..

HOPE IT HELPS YOU MARK AS BRAINLIEST ANSWER...

Answered by littleprincess1530
1

Answer:

मित्र वह व्यक्ति होता है जिसके साथ रहने से हम आनंदित हो। दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को एक सच्चे मित्र की आवश्यकता होती है। सच्ची मित्रता जीवन में एक वरदान की तरह होती है। परंतु सच्चे और ईमानदार दोस्त बड़े ही दुर्लभ होते हैं।

मेरे कई दोस्त हैं लेकिन रमन मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह मेरे घर से कुछ ही दूरी पर रहता है। हम एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। वह एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखता हैं। उसके पिता एक डॉक्टर हैं और माँ एक शिक्षक हैं। वे अमीर हैं, उनका पास अपना बड़ा घर, कार और आधुनिक जीवन की अन्य सभी सुविधाएं हैं। और फिर भी वह कभी भी अभिमान करता है।

रमन एक बुद्धिमान छात्र है। वह अपने से बड़ों का सम्मान करता है। वह मेरी कक्षा का मॉनिटर भी है। वह विज्ञान का गृहकार्य करने में मेरी मदद करता है और बदले में, मैं उसकी अंग्रेजी में मदद करता हूं। हमारा आपसी तालमेल भी बहुत अच्छा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा रमन जैसा मित्र है।

Explanation:

i hope this essay will help u☺

Similar questions