Hindi, asked by sangeetham79, 1 month ago

मेरा प्रिय मित्र विषय पर 10 वाक्य
लिखो :-​

Answers

Answered by kushalinaniya
1

Answer:

अमित पढ़ाई में बहुत होशियार है, वह हर बार अव्वल नंबर से पास होता है। विद्यालय के सभी शिक्षक उससे बहुत प्यार करते हैं। अमित हमेशा खुश रहता है और मुझे भी खुश रखता है। मेरा मित्र अमित स्वभाव का बहुत अच्छा है।

Answered by noor4989
2

Answer:

(1) मेरे कई मित्र हैं लेकिन आशू मेरा सबसे प्रिय मित्र है।

(2) हम एक ही स्कूल में तथा एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।

(3) उनके पिता एक दुकानदार हैं और माँ एक गृहिणी हैं।

(4) वह दुकान में अपने पिता की सहायता भी करता है।

(5) वह अपने माता-पिता तथा बड़ो का सम्मान करता है।

(6) वह हमारे स्कूल की फुटबॉल टीम का कप्तान हैं।

(7) वह मेरे साथ रोजना शतरंज का अभ्यास करता है।

(8) हम दोनों हमेशा  एक दुसरे की मदद करते हैं।

(9) वह मेरे लिए एक दोस्त से अधिक भाई की तरह है।

(10) मैं धन्य हूं कि मेरा विपुल जैसा दोस्त है।

Similar questions