मेरा प्रिय प्रधानमंत्री पर निबंध
Answers
Answer:
मेरे प्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी है ।नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है उनका का जन्म 17 सितंबर 1950 वडनगर गुजरात मे हुआ था। नरेंद्र मोदी एक भारतीय राजनीतिज्ञ है और वर्तमान मे भारत के 15 वे प्रधानमंत्री है| भारत के राष्ट्रपति ने 26 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई थी| नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के एक नेता भी है और भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले वह गुजरात के 2001 से 2014 तक मुख्यमंत्री थे और वाराणसी मे संसद के सदस्य भी थे| नरेंद्र मोदी दामोदरदास का जन्म एक गुजराती परिवार मे हुआ था और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी उनके पिता दामोदरदास मूलचन्द मोदी चाये बेचने का काम करते थे और बचपन की उम्र से ही नरेंद मोदी अपने पिता के साथ काम करते थे और बाद मे उन्होंने अपना एक स्टाल ख़रीद लिया था| नरेंद्र मोदी पर निबंध हिंदी में मोदी सरकार न केवल दंगों को प्रभावी ढंग से न रुकवाने के लिए आलोचना का शिकार हुई बल्कि उस पर दंगो को भड़काने का भी आरोप लगाया गया| मोदी पर चारों ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव बनने लगा था, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी मोदी को “राजधर्म” का निर्वाह करने की नसीहत दी थी, लेकिन मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर बने रहें| वर्ष 2002 के दंगों ने मोदी के व्यक्तिगत को बदल कर रख दिया| अब तक हिंदुत्ववादी छवि को लेकर आगे बढ़ने वाले मोदी ने गुजरात दंगों के बाद अपना सारा ध्यान आरती विकास पर केंद्रित कर दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके नेतृत्व में वर्ष 2012 और 13 तक आते-आते गुजरात राज्य के स्थान पर ब्रांड बन गया और मोदी के गुजरात विकास मॉडल की गूंज हर कहीं सुनाई देने लगी| मोदी को इसी विकास पुरुष की छवि ने उन्हें वर्ष 2014 के आम चुनावों में विजय दिलाकर प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचा दिया तेरी जैसी बिछड़ी हुई जाती का एक चाय बेचने वाला लड़का भारत का प्रधानमंत्री बने यह बेमिसाल है वह किले से प्रधानमंत्री है जो इतनी गरीबी से उठे हैं| आजाद भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सही मायने में ‘युवा भारत’ के ‘युवा प्रधानमंत्री’ हैं| स्कूली दिनों में नाटकों में भाग लेने के शौकीन मोदी वक्त के साथ कदम मिलाकर चलने वालों में से हैं| यही वजह है कि भारत जैसे देश में जहां तमाम राजनीतिक दल प्रौद्योगिकी से दुरी रखने मे विश्वास रखते हैं| वही मोदी कंप्यूटर एवं इंटरनेट प्रौद्योगिकी का जमकर प्रयोग करते हैं| उन्होंने चुनाव प्रचार में भी सूचना प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल करते हुए जनता के एक बड़े वर्ग तक अपनी पहुंच बनाई है| वह जनता से जुड़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग का सहारा लेते हैं|