मेरी प्रिय पुस्तक पर Essay इन हिंदी
Answers
Answer:
पुस्तकें हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । वे समय-समय पर एक अच्छे मित्र व गुरु की भूमिका अदा करती हैं । किसी व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने में इनका बहुत बड़ा योगदान होता है ।
हैरी पॉटर मेरी सबसे प्रिय किताब हे। बचपन से में यह किताब पढ़ता आ रहा हू।
पहली किताब सन १९९७ में लिखी गई तथा आख़िरी किताब सन २००७ में लिखी गई। मैंने यह सारी किताबें क़रीब सौ बारी पढ़ी है। मेरा सबसे मनपसंद भाग पहला किताब है।
इस किताब का मुख्य पात्र हैरी पॉटर है जो एक जादुई दुनिया में रहता है। वह क़रीब एक साल का था जब एक दुष्ट जादूगर जिसका नाम वोल्डिमोर्ट था ने उसके माता पिता को मार दिया। तबसे, अगले दस साल के लिए हैरी अपने माँसी और मोसा जी के घर में रहा। उनका एक बेटा भी था जिसका नाम था डड्ली। जब हैरी ११ साल का था तो उसको पता चला की वह एक जादूगर था। वह एक जादूगरो के विद्यालय में गया जिसका नाम था होगवर्ट्स। वहाँ उसके दो बहुत अच्छे मित्र बने जिनके नाम थे रानल्ड वीसली और हरमाईनी ग्रेंजर।
Answer:
nice story of henry potter and this is real story i also readed this book in my schoolkumud vidya mandir english school