मेरा प्रिय पशु गाय हिंदी निबंध
Answers
Answered by
11
Answer:
गाय के दूध से दही, मक्खन, पनीर और घी बनाया जाता है। भारत में गाय को बहुत पवित्र माना जाता है और लोग इसे पूजते है, इसलिए गाय को गौ माता भी कहा जाता है। हिंदुओं के पर्व-त्योहार में गाय के दूध, दही और घी का इस्तेमाल पूजा करने में किया जाता है। गाय एक बहुत ही सीधी-सादी जानवर है जिसे ज्यादातर गांवों में किसान लोग पालते हैं।
Attachments:
Answered by
4
1. गाय एक पालतू पशु है .
2. इसके चार टांगे तथा दो सिंग होते हैं.
3. इसकी एक लंबी पूछ होती है.
4. इसकी दो आंखें और दो लंबे कान होते हैं.
5. इसके चार थन होते हैं.
6. यह एक दुधारू पशु है.
7. इसका दूध बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है.
8. गाय हरी घास और भूसा खाती है.
9. इस के गोबर से खाद और उपले बनाए जाते हैं.
10. इससे हम माता कहकर पुकारते हैं.
Similar questions