Hindi, asked by sanjaywelde, 4 months ago

मेरा प्रिय त्योहार इस विषय पर निबंध लिखो ✍✍✍✍✍​

Answers

Answered by neetukochar1982
7

होली मेरा सबसे प्रिय त्योहार है । इस दिन घर-घर में उमंग एवं प्रसन्नता छायी रहती है । बाजारों में कई दिनों पूर्व से ही चहल-पहल देखी जा सकती है । मैं होली के अवसर पर माता-पिता के साथ खरीदारी करने जाता हूँ । नये वस्त्र, रंग, अबीर, पिचकारी आदि की खरीदारी करता हूँ । इनके अलावा पकवानों की सामग्री भी खरीदी जाती है । होली के दिन बहुत धूम- धाम रहती है । मैं अपने मित्रों तथा हमउम्र लोगों पर रंग डालता हूँ । मित्र भी मेरे साथ होली खेलते हैं । पिताजी तथा बुजुर्ग माथे पर गुलाल लगाकर मुझे आशीर्वाद देते हैं । फिर पुए-पकवानों को खाने तथा खिलाने का सिलसिला आरंभ होता है । गिन तथा गलियों में लोग खुश होकर नाचते हैं तथा एक-दूसरे पर रंग डालते हैं । इस दिन लोग आपसी वैर और द्वेष भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं । शाम को ढ़ोल-नगाड़े बजाए जाते हैं । लोग गीत गाकर नाचते हैं । मैं इन कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेता हूँ । रंगों का त्योहार होली मुझे बहुत ही आकर्षक लगता है । यह हमें बुराई से दूर रहने तथा अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है ।

Answered by rajkumarguptaac
8

Answer:

मेरा प्रिय त्योहार

Explanation:

मेरा प्रिय त्योहार होली है मुझे यह त्योहार पसंद है क्योंकि इसमें रंगों से खेला जाता है इंसान अपने सभी दुख को भुलाकर सभी दुश्मनी को बुलाकर वापस से दोस्त बन जाता है और दूसरों की गलतियों को माफ कर देता है इसमें हमें मजा भी बहुत आता है ।

सुबह सुबह हम सब होली के रंगों से नहाते हैं फिर उसके बाद शाम को नए नए कपड़े पहन कर अपने रिश्तेदारों के घर जाकर मिठाईयां एवं गोदिया और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन खाते हैं होली की शुभकामनाएं देते हैं मौज मस्ती करते हैं दर्शन पूजा करते हैं बहुत सारे लोग होली पर अपने सभी कष्टों को बुलाकर अपने दुश्मनों को माफ एक फिर से नई शुरुआत करते हैं जो कि बहुत अच्छा होता है जिसके कारण समाज में आपसी लड़ाई खत्म होती है वैसे कहूं तो दिवाली भी मेरा प्रिय त्योहार है क्योंकि उसमें मुझे रंगोली बनाने में बहुत मजा आता है फिर रात को छत पर जाकर पटाखे फोड़ते हैं लेकिन मैं ज्यादा पटाखे नहीं पड़ती हूं क्योंकि पटाखों से प्रदूषण होता है जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है हमारा पृथ्वी प्रदूषित होता है हमें दिवाली पर प्यारे-प्यारे और रंग-बिरंगे दिए जलाने चाहिए अपने घर को सजावट की चीजों से सजाना चाहिए हमें पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए अगर आपका मन करता तो आप थोड़े से पटाखे फोड़े लेकिन हमें ज्यादा पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए क्योंकि इससे प्रदूषण होता है बूढ़े और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है कितनों की जान भी चली जाती है जानवरों की इसीलिए हमें दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि हमारा साल अच्छा बीते हम खूब तरक्की करें पढ़ने लिखने में अच्छे रहें और उनसे कहना चाहिए कि हमारे इस सुंदर हरे भरे पृथ्वी को वापस से हरा भरा कर दीजिए क्योंकि हमारी यानी मनुष्य की गलतियों की वजह से ही यह पृथ्वी गंदा हुआ है जिससे बहुत सारे लोगों को बहुत सारी तकलीफ उठानी पड़ती है बहुत सारे जानवर बेघर हो रहे हैं पेड़ पौधे काट दिए जा रहे हैं जिससे उन्हें रहने का जगह नहीं बन रहा है अगर मैं कहूं तो मुस्लिमों के लिए उनका प्रिय त्यौहार होता है होली पर जैसा हम करते हैं वैसे ही करते हैं बस थोड़ा अलग होता है ईद पर नए कपड़े पहनते हैं अपना मनपसंद भोजन खाते हैं नए कपड़े पहनते हैं गले लगाते हैं सबको अपने आपसी लड़ाई को छोड़कर उनसे वापस से रिश्ता जोड़ लेते हैं गले मिलकर उन्हें बधाई देते हैं तोहफा देते हैं और अपने घर का बना सेवई खिलाते हैं जिससे दूसरों को भी अच्छा लगता है और हमें भी फिर शाम होते ही हम सब मस्जिद जाते हैं और वहां पर भी लोगों को बधाइयां देते हैं अगर कहो तो रक्षाबंधन भी मेरा प्रिय त्योहार है क्योंकि रक्षाबंधन पर एक बहन अपने भाई को राखी बताती है कि वह उसे कितना प्यार करती है और अपने भाई से यह वादा करवाती है कि कि वह उसका ध्यान हमेशा रखे उसका साथ हमेशा करे उसकी बहन के साथ कभी गलत ना हो आजकल बहुत गलत काम हो रहा है तो इसीलिए रक्षाबंधन मेरा सबसे प्रिय त्यौहार है जिससे एक भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का पता चलता है एक बहन की रक्षा करने के लिए उसका भाई रक्षक बनता है और

अगर आपको मेरा यह इतना बड़ा विस्तृत आंसर यानी उत्तर पसंद आया हो तो मुझे ब्रेनलिएस्ट नहीं बल्कि कमेंट करके बताएं अगर आप चाहते हैं तो मुझे ब्रेड मार कर सकते हैं और मुझे लाइक के द्वारा थैंक्यू भी बोल सकते हैं पर मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर आप मुझे कमेंट करके बताते हैं तो

Similar questions