Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(३)‘मेरा प्रिय वैज्ञानिक’ विषय पर निबंध लेखन कीजिए ।

Answers

Answered by shailajavyas
281
मेरा प्रिय वैज्ञानिक {निबंध} 

मेरे प्रिय वैज्ञानिक अल्वर्ट आइंस्टीन है । इनका जन्म 14 मार्च,1879 ई. को जर्मनी के ऊल्म नामक छोटे से कस्बे में हुआ । विज्ञान के क्षेत्र में इन्होंने कई आविष्कार किये । “ प्रकाश का विद्युत प्रभाव ” नियम की खोज के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।                               आइंस्टीन मूल रूप से यहूदी थे किन्तु रहने वाले वे जर्मन के थे ।
आइंस्टीन बचपन में गणित में बहुत कमजोर थे । उनके साथी उन्हें बुद्धू कहा करते थे । आइंस्टीन ने किसी की बात का बुरा नहीं माना । उन्होंने कड़ी लगन से मेहनत की । परिणाम स्वरुप वे गणित में बहुत होशियार हो गए । हाईस्कूल के बाद उन्होंने स्विस पाँलिटेक्निक में प्रवेश ले लिया ।
                               आइंस्टीन का सापेक्षतावाद का विशेष सिद्धान्त वर्ष 1905 में छपा । आइंस्टीन अमरीका के इंस्टीट्‌यूट फॉर स्टडीज के प्राध्यापक बने । परमाणु बम बनाने में उन्होंने अमेरिका की मदद भी की । यही बम कालांतर में जापान पर गिराए गए । जिसका उन्हें आमरण दुख रहा । 18 अप्रैल 1955 ई .को आइंस्टीन की मृत्यु हो गई । वे सही मायने वैज्ञानिक थे । मुझे वह इसलिए प्रिय है कि उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए परंतु उनकी प्रतिभा उत्तरोत्तर निखरती गई ।

Anonymous: हाय
Anonymous: स्संध्या
Similar questions