Hindi, asked by ashishaj6199, 1 year ago

मेरा प्रिय वृक्ष पर एक निबंध

Answers

Answered by sonali116
43
heyaa... heres the answer my friend i hope that it would be helpful to you
Attachments:
Answered by Priatouri
29

मेरा प्रिय वृक्ष केले का वृक्ष है I यह धार्मिक और औषधीय दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है I इस वृक्ष के पत्ते बहुत बड़े होते हैं, जिन्हें लोग खाने का थाल बनाने में उपयोग करते हैं I लोग इनके ऊपर भोजन रखे भोजन ग्रहण करते हैं I केले के पेड़ की पूजा हिंदू धर्म में बहुत अच्छी मानी जाती हैI जो लोग बृहस्पति गुरु के व्रत वीरवार को रखते हैं वह केले के पेड़ की पूजा करते हैं I इसके अलावा केले के पेड़ को हल्दी गुड़ या बेसन आदि चढ़ाया जाता है I केले के वृक्ष का धार्मिक दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्व है इसी कारण लोग केले के वृक्ष को अपने घरों में भी लगाते हैंI केले के वृक्ष से मिले फल जैसे केले को लोग कच्चा और पका कर भी खाते हैं I इसके अलावा कुछ लोग कच्चे केले की सब्जी और केले के छिलकों की सब्जी भी पका कर खाते हैं I

Similar questions